श्री फतह नारायण राजकीय मध्य विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

 | 
pic

vivratidarpan.com मुजफ्फरपुर (बिहार) - पुनीत पावन राष्ट्रीय पर्व में से एक है स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व, और इस पर्व की अनमोल झलक देखने को प्राप्त होती है किसी विद्यालय में अथवा किसी भी शैक्षणिक संस्थान में। स्वतंत्रता दिवस के दिन बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के श्रेष्ठ विद्यालयों में एक श्री फतह नारायण राजकीय मध्य विद्यालय सिमरा में अनमोल ढ़ंग से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य हरेंद्र नाथ तिवारी द्वारा झंडातोलन का कार्य किया गया। स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को विशेष बनाने में इस विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अनमोल शिक्षकगण, सुरेंद्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद यादव, अशोक कुमार, संजय कुमार, चंदेश्वर कुमार, राघवेंद्र कुमार व अन्य सहयोगी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने अपनी महत्ती भूमिका अदा की। सुरेंद्र प्रसाद व दिनेश प्रसाद यादव नियमित रुप से विद्यार्थियों के अंदर की कला को बाहर लाने का भरपूर प्रयत्न करते रहते हैं इसी कड़ी में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के दिन भी अपनी उत्कृष्ट भूमिका का निर्वहन किया। विद्यार्थियों में मौजूद चुनिंदा छात्र/छात्राओं को विभिन्न पात्रों के रुप में ढ़ाला गया था, किसी छात्रा को भारत माँ, तो किसी छात्र को महात्मा गाँधी तो किसी को सुभाषचंद्र बोस बनाया गया था। सभी पात्रों में सभी अत्यंत उत्कृष्ट नज़र आ रहे थे और इस अद्वितीय दृश्य के मुख्य मुखिया रहे इस विद्यालय के अनमोल शिक्षकगण। सुरेंद्र प्रसाद के निजी सहयोग से सभी स्वतंत्रता सेनानी के पात्रों को प्रशस्ति पत्र व कलम उपहार स्वरूप दिया गया वहीं दिनेश प्रसाद यादव ने अपने निजी कोष से भाषण/गीत-संगीत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को नोटबुक व कलम उपहार स्वरूप दिया। मौके पर उत्तरप्रदेश के विविध विषयों के जानकार शिक्षक/शिक्षिकाएँ सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। मौके पर कोचिंग संचालक सह लेखक/कवि कुमार संदीप भी मौजूद थे जिन्होंने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देने के साथ-साथ अनमोल व गहरी सीख देते हुए यह कहा कि आप सभी आज के पावन दिन के उपलक्ष्य में यह संकल्प लीजिए, प्रण लीजिए कि मैं मन से अध्ययन करूंगा। आप सभी अपने अभिभावकों के श्रम को समझते हुए दिन रात अध्ययन करते रहिए एक दिन आपका नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा। साथ ही कुमार संदीप ने समस्त शिक्षकगण सहित विद्यालय प्रधानाचार्य का धन्यवाद ज्ञापन किया। - (संदीप कुमार मुजफ्फरपुर)