काश कोई होता - सुनील गुप्ता
Sep 30, 2024, 22:28 IST
| ( 1 ) काश
कोई होता,
जो समझ लेता .....,
बिन कहे, हमें यहाँ पे !
फिर, कुछ भी कहने की .....,
और सुनने की, यहाँ ज़रूरत न होती !!
( 2 ) काश
कोई होता,
जो कहे बगैर ...,
हमारी सब चाह, पूरी कर दे !
फिर, क्या ज़रूरत है हमें ....,
कुछ सोचने की, खुश हैं इस सेवा में !!
( 3 ) काश
कोई होता,
जो पकड़े हाथ ....,
ले चले, मंज़िल पे हमें !
चाहिए बस एक, ऐसा ही साथ ....,
जो, यहाँ पे मुक़म्मल जहां दिला दे हमें !!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान