प्रभु तुमको वंदन करता हूँ - कालिका प्रसाद
Updated: Jan 29, 2024, 23:38 IST
| हे जग के पालनहार मेरे प्रभु,
हम सब पर अपनी कृपा करो,
रोग दुख दर्द सब के दूर करो,
प्रभु हम सेवक तुम नाथ हमारे।
काम, क्रोध, लोभ , मोह को,
हमारे जीवन से दूर कीजिए,
पांच तत्व का बना यह शरीर,
इस की दयालु रक्षा कीजिए।
तन मन तुम पर अर्पित है,
चरण शरण में हम आये है,
जग के तुम ही पालक हो,
तुम शत् शत् वंदन करते है।
-कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड