हिन्दी साहित्य परिवार मंच ने अपने तृतीय वर्षगाँठ पर आयोजित किया साहित्यिक अधिवेशन

 | 
pic

vivratidarpan.com गोरखपुर - गुरु गोरखनाथ की पावन पवित्र धरती में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय के सम्वाद भवन सभागार में हिन्दी साहित्य परिवार मंच ने अपने तृतीय वर्षगाँठ पर एक साहित्यिक आयोजित आगामी दिनाँक 07/04/2024 को किया गया ,प्रोफेसर उमेश चंद्र पाण्डेय जी के स्मृति में यह साहित्यिक अधिवेशन हो रहा है इस कार्यक्रम का आयोजन , अली अंसारी महाराजगंज ,संयोजिका किरण पाण्डेय  सरिता सिंह द्वारा किया जा रहा इसमें विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर एवं रिसर्च विद्यार्थियों की उपस्थिति में लखनऊ की प्रोफेसर विभाग प्रकाश  के पिता स्मृति शेष प्रो०उमेश चंद्र पाण्डेय जी की स्मृति में साहित्य कारों को सम्मान दिया जाएगा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रवि किशन शुक्ला एवं वाइस चांसलर पूनम टंडन जी के कर कमल से साहित्यकारों को सम्मान दिया जाएगा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बिहार, दिल्ली, लखनऊ से साहित्यकार करेंगे । जिनमें प्रमुख रूप से आ.  प्रेमलता रसबिंदु, अर्चना सिंह,  साधना त्रिपाठी, विभा प्रकाश, किरण पांडे, रामकरण साहू 'सजल',  अली अंसारी, सुधीर श्रीवास्तव , दिनेश गोरखपुरी, गाजियाबाद से पूजा श्रीवास्तव आदि शिरकत करेंगे।