"साहित्य रेखा संस्थान" पटल पर "हिंदी दिवस" और माननीय प्रधानमंत्री "श्री नरेन्द्र मोदी" का मनाया गया जन्मोत्सव

 | 
pic

vivratidarpan.com दिल्ली - सम्मानित प्रतिष्ठित समृद्ध साहित्यिक पटल "साहित्य रेखा संस्थान* दिल्ली पटल पर एक सप्ताह से हिंदी दिवस पखवाड़ा विशेष आयोजन चल रहा था। रविवार दिनांक 17.09.2023 को मां हिन्दी के प्रति अपने उद्गार व्यक्त करने एवं हमारे देश के कर्तव्यनिष्ठ हम सभी के प्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। हिन्दी दिवस पखवाड़ा विशेष एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर हुए भव्य आयोजन का सफल संचालन अमिता गुप्ता 'नव्या' एवं एकता गुप्ता 'काव्या' द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना से हुई , मां शारदे की वंदना -- बुद्धि दायिनी मातु  तुम, करुं वंदना आज'  गीता पाण्डेय द्वारा सुमधुर प्रस्तुति दी गयी, द्वितीय प्रस्तुति के रूप में विघ्नहर्ता गणपति को समर्पित अमिता गुप्ता नव्या के द्वारा- ' हे देवा दूर करो बाधा, हर लो सारी विपदा' सुमधुर प्रस्तुति हुई।वंदना सिंह की कृति  मां हिन्दी को समर्पित -- 'हिंदी है जान-जान की भाषा हिंदी एक अभिलाषा है' मधुरिम प्रस्तुति दी गयी। गीता पाण्डेय  द्वारा माननीय मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कृति रखी- बनें जीवन अलौकिक  मोदी , रक्षक जनजन के, बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। कुसुम लता  की  प्रस्तुति- भाषा सहज सरल है अपनालो सब प्यार से बहुत ही सुन्दर मनोरम रही, साथ ही साथ मोदी के बारे में कहा हिंद देश को मान दिया, साथ ही साथ मंगल में शुभकामनाएं प्रेषित की। नीरजा शर्मा  की प्रस्तुति पूर्णतः मोदी को समर्पित रही -- जन्मदिन मुबारक आदरणीय मोदी , बेहद ही शानदार प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। रीता झा  ने मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपनी शानदार प्रस्तुति रखी- हिंद देश की भाषा हिंदी इस पर हमको गुमान है।नीतू गर्ग  ने मोदी  को समर्पित कृति -- 'श्री राम की तरह है मोदी , मोदी  के संग चलना है' पढ़ कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।मनीषा श्रीवास्तव  ने मोदी  को समर्पित शुभकामना में कहा-  जन्म दिवस की शुभ घड़ी, प्रभु का है उपहार, कर्म क्षेत्र में हो सदा ,आपका अद्भुत स्थान।हिंदी को समर्पित कृति- कण-कण में बसती है हिंदी मनोरम प्रस्तुति दी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ व्यंग्यकार सुधीर श्रीवास्तव  ने मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा-- शांत सौम्य दृढ़ निश्चयी हिमालय से गहरे - माननीय मोदी, हिंदी को समर्पित समाज को आइना दिखाती व्यंग्यात्मक कृति - 'हम सब हिंदी दिवस की औपचारिकता यूही निभाते रहें हैं' पढ़कर विचार करने को मजबूर कर दिया। सरिता सिंह  ने कहा- चलो सब भुला करके एक बार जी लें हम, मां हिन्दी के लिए कहा- जिस भाषा में जन्म लिया, दिया उसे बिसार, 'प्रेम की भाषा बड़ी गुणवान है हिंदी' पढ़ कर मंत्रमुग्ध कर दिया। संतोषी किमोठी वशिष्ठ ने संस्कृत में श्लोकोच्चारण से मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित की, 'संघर्षों की इन लहरों को कैसे रोकोगे तुम' पढ़ कर शानदार प्रस्तुति दी। सरिता श्रीवास्तव  ने मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि निकल पड़े कंटीले पथ पर कदम न पीछे पड़ने पाएं मोदी , हिंदी को समर्पित कृति -  हिन्दुस्तान हिंदी गठबंधन, जैसे खुशबू चंदन मन मोह लिया। निहारिका झा  ने मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सुन्दर अभिव्यक्ति रखी और मां हिन्दी के लिए कहा कि मुझे गर्व है अपनी भाषा हिंदी पर पढ़ कर मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रेम सिंह  ने मोदी को शुभकामनाओं के साथ G-20 आयोजन की भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विघ्नहर्ता की आराधना की, हिंदी पखवाड़े पर - 'अखंड हिंदी हमारी मैं हिंदी हिंदुस्तान की' शानदार प्रस्तुति दी। विनोद रेखा शर्मा  ने माननीय मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए माननीय मोदी की पंक्तियों को प्रणाम करते हुए कहा कि मैं देश नहीं लुटने दूंगा कहकर मोदी के सहज सरल विराट व्यक्तित्व के साथ मोदी की कर्मठता, असीम मेहनत लगन और निष्ठा को नमन वंदन करते हुए जन्मदिवस की बधाई प्रेषित कर साहित्य रेखा संस्थान की सभी नारी शक्तियों के सम्मान में एक कृति पढी़, मां हिंदी को समर्पित कृति - 'हिंद भाषा उन्नति करे विश्व उन्नति को मूल' मंत्रमुग्ध कर दिया।अमिता गुप्ता 'नव्या' जी ने मोदी जी को जन्मदिवस की बधाई प्रेषित कर, मां हिन्दी के लिए कृति --  हिंदी मेरी पहचान मेरा अभिमान पढ़ कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

अंत में एकता गुप्ता काव्या ने मोदी मंगल शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि जन्मोत्सव बेला आई, खुशियां अपार लाई, हम दे रहे बधाई स्वीकार कीजिए, पढ़ी हिंदी हिंद की शान पढ़ कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में सभी सृजनकर्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की मोदी स्वस्थ रहें, और यूं हीं भविष्य में भी प्रधानमंत्री बनकर हम सभी पर अपना आशीर्वाद प्रदान करते रहें, मां भारती की सेवा करते रहे। विनोद रेखा शर्मा द्वारा किये गये सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति को नमन वंदन करते हुए आभार व्यक्त करने के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हो गया ।