दिल्ली में साहित्यकारों का हिंदी सम्मेलन

 | 
pic

vivratidarpan.com जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा अपने अभियान के तहत दिल्ली में हिंदी भाषा प्रचार राष्ट्रीय सम्मेलन व पद यात्रा दिनांक को हिंदी दिवस के पूर्व आयोजित किया है ।  प्रेरणा के इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के ख्याति प्राप्त रचनाकार पत्रकार शिक्षाविद और समाजसेवी एकत्र हो रहे हैं। प्रेरणा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रही है।

प्रेरणा के राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने में डा धर्म प्रकाश वाजपेयी दिल्ली, प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली, डॉ लाल सिंह किरार मुरैना, शिवेश्वर दत्त पाण्डेय देहरादून, डॉ हरेंद्र हर्ष बुलंदशहर, डॉ गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद, डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल बिलासपुर छत्तीसगढ़, डॉ विजयानन्द प्रयागराज, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक गाजीपुर, भैरु सुनार मनासा, पप्पू सोनी मंदसौर, रामगोपाल फरक्या मंदसौर, कुमार आलोक नोएडा, सुरेश बंजारा नागपुर, संतोष पाठक गढ़वा झारखंड, अजय पांडेय प्रतापगढ़,  गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी, राजकुमारी रैकवार राज जबलपुर, सुषमा वीरेंद्र खरे सिहोरा, के. एल. सोनी विनोदी छतरपुर, राजवीर शर्मा अंबाह मुरैना, बिनोद कुमार पांडेय गौतमबुद्ध नगर, गोपाल जाटव विद्रोही मंदसौर , ओमप्रकाश चौधरी वाराणसी , पुरुषोत्तम लाल सोनी मतंग लखनऊ आदि प्रचार प्रसार में लगे हैं।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रेरणा हिंदी प्रचार प्रसार हेतु कार्य कर रही है और हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु अपना अभियान चला रही है। हम सभी भाषाओं का बराबर सम्मान करते हैं और सभी भाषाएं ज्ञान प्रदान करती है किन्तु अपने देश की राष्ट्रभाषा भी होनी चाहिए और इस दिशा में दिल्ली सम्मेलन एवं पदयात्रा एक आवाज है आंदोलन नहीं।