हे महादेव - कालिका प्रसाद
Oct 5, 2023, 21:15 IST
| देवो के तुम देव हो,
भक्तों के तुम आराध्य,
तुम से मेरी यही प्रार्थना,
सब पर दया करो महादेव।
ये जीवन तुम्हीं ने दिया है,
तुम्हीं इसकी रक्षा करना,
नित तेरा गुणगान करू,
ऐसी सुमति दे दो प्रभु।
हे कैलाश निवासी,
तेरी महिमा अपरम्पार,
ओठो पर तेरा ही नाम रहे,
मन में तेरा ही ध्यान रहे।
- कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग, उत्तराखंड