हे मां शारदे - कालिका प्रसाद सेमवाल
Oct 9, 2023, 23:24 IST
| मां शारदे करता हूं ये प्रार्थना
सृष्टि को तुम अलंकृत कर दे।
मां तुम बल बुद्धि विद्या दायनी हो
सबकी बुद्धि को निर्मल कर दे।
साहस शील हृदय में भर दे
हे मां शारदे हे मां शारदे।
- कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग उत्तराखण्ड