नमस्ते अमेरिका - सुनील गुप्ता

(1) " न ", नमो नमो का चहुँ ओर बज रहा है डंका
देख रहा संपूर्ण विश्व और अमेरिका !
बाइडन दम्पति स्वागत कर रहे मोदी का.,
और पलक पांवड़े बिछा रहा पूरा अमेरिका !!
(2) " म ", महान लोकतान्त्रिक दो देश मिल रहे
नित संबंध हो रहे प्रगाड़ और मजबूत !
आज पूरा विश्व हो रहा है नतमस्तक...,
देख भारत की बढ़ती शक्ति सामर्थ्य अकूत !!
(3) " स् ", स्वयं अभिभूत हो रहा आज अमेरिका
करके भारत के प्रधानमंत्री का सुस्वागत !
बने मोदी जी अमेरिका के राजकीय अतिथि.,
ख़ुद जिल जो बाइडन कर रहे हैं आवभगत !!
(4) " ते ", तेजी से बढ़ते दो दिग्गज देशों के संबंध
हैं आज की परिस्थिति में बहुत ही ज़रूरी !
नित बढ़ रही है भारत की साख व अहमियत.,
हों रही हैं दो देशों की आवश्यकताएं पूरी !!
(5) " अ ", अग्रसर होती दो लोकतान्त्रिक ताकतें
आज पूरे विश्व के लिए बना है शुभ समाचार !
मोदी और बाइडन की ये विशेष मुलाक़ातें......,
बनेगी नज़ीर और लाएंगी बदलावों की बहार !!
(6) " मे ", मेहमान बनें प्रधानमंत्री मोदी
और मेजबान बनी जिल जो बाइडन की जोड़ी !
पूरा भारत देख हो रहा प्रसन्न और अभिभूत...,
संभव कर दिखायी मोदी ने दूर की कौड़ी !!
(7) " रि ", रिवाज़ रीतियां बदल डाली व्हाइटहाउस ने
और मोदी के स्वागत में खोल दिए हैं सभी द्वार !
आज पूरा विश्व देख रहा हो हर्ष से अचंभित..,
21 तोपों की सलामी से हो रहा स्वागत शानदार !!
(8) " का ", कातर निगाहों से देख रहे हैं दुश्मन देश
कि, कहीं पूरी बाज़ी ही ना पलट दे भारत !
देख भारत की बढ़ती ताकत और शक्ति.....,
आज पूरे विश्व की आशाएं बना है भारत !!
(9) " नमस्ते अमेरिका ", और भारत का शुभ वंदन
दोनों देशों की बनी रहे ये दोस्ती सलामत !
मोदी की अगुवाई में बनता भारत विश्वगुरु,
आज लिख रहे बाइडन मोदी एक नयी इबारत !!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान