हनुमान जयंती - मधु शुक्ला
Apr 7, 2023, 23:17 IST
| 
जन्म दिवस हनुमत का आया,
भक्तों में उत्साह जगाया।
भीड़ लगी हनुमत के द्वारे .
भक्त सभी आरती उतारे।
अति श्रद्धा से उन्हें निहारे,
जन जय जय हनुमान उचारे।
मंगल गान सभी ने गाया....... ।
पवन पुत्र अंजनी दुलारे,
काज सभी के आप सँवारे।
निश्छल मन जो लोग पुकारे,
संकट उनके आप निवारे।
महावीर की अदुभुत माया........ ।
जो पावन मन को अपनाता,
राम भक्त को शीश झुकाता।
गुण हनुमत के मन से गाता,
यश वैभव सुख साधन पाता।
मुक्ति प्राप्त करती है काया......... ।
---- मधु शुक्ला, सतना , मध्यप्रदेश