गुरु दीक्षा परिवार द्वारा सरस्वती पूजनोत्सव में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

Vivratidarpan.com (sandeep mishra) - जब कोई शैक्षणिक संस्थान आज बदलते दौर में भी शिक्षा को व्यापार मानकर नहीं बल्कि शिक्षा को समाज में हितकारी कार्य मानकर शिक्षा दान करता है और विद्यार्थियों के लिए सदैव तत्पर रहता है तो वास्तव में ऐसा लगता है कि समाज में सकारात्मक महौल से ओतप्रोत आज भी कुछेक शैक्षणिक संस्थान हैं। जी हाँ, कुछ इसी प्रकार का स्वभाव है बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के सिमरा गाँव में अवस्थित गुरु दीक्षा परिवार का। यहाँ सरस्वती पूजनोत्सव विशेष जो कार्यक्रम हुआ उसकी व्याख्या जितने शब्दों में भी की जाए शायद कम ही होगी। सरस्वती पूजनोपरांत विद्यार्थियों के मन में संस्कार का दीपक प्रज्ज्वलित करने के उद्देश्य से इस शैक्षणिक संस्थान में विशेष कार्यक्रम हुआ। रामायण के विभिन्न प्रसंगों की प्रस्तुति गुरु दीक्षा परिवार के विद्यार्थियों ने दी। कार्यक्रम में विभिन्न भारतीय पर्व, यथा-छठ, रक्षाबंधन, भाईदूज, होली का भी डेमो दिखलाया गया। गुरु दीक्षा परिवार के संस्थापक प्रवीण मिश्र, संचालक नवीन कुमार मिश्र, संदीप कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षक दिनेश प्रसाद यादव, सरपंच रीमा भारती, शिक्षक धीरज कुमार झा, चंदेश्वर प्रसाद वर्मा सहित विशेष शख्सियत मौजूद थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को गुरु दीक्षा परिवार द्वारा मेडल व कलम से सम्मानित भी किया गया।