भारत के कानून को समझने के लिए खबरा में ग्रामवाणी एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित
vivratidarpan.com खबरा (मुजफ्फरपुर) - ग्रामवाणी एवं न्याया के संयुक्त तत्वाधान में संगम जीविका महिला विकास स्वावलंबन सहकारी समिति खबरा,मुजफ्फरपुर में भारत के कानून को समझने के लिए ग्रामवाणी एवं न्याया द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला में बंगलोर से आई यशशवीनी द्वारा लीगल एड (मुफ्त कानूनी सहायता) प्रोटेक्शन ऑफिसर के साथ साथ आईपीसी-500 एवं 498-ए के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अगर समाज में कानून की जानकारी रहेगी,लोग जागरूक रहेंगे तो महिलाओं पर हो रही हिंसा को रोका जा सकता हैं। कार्यशाला में आए हुए ग्रामवाणी वॉलिंटर द्वारा एक्टिविटी के रूप में नाटक, गीत की प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर पटना से आए हुए ग्रामवाणी के प्रोजेक्ट मैनेजर (बिहार) मतिउर रहमान,कंचन देवी, विभा कुमारी, प्रीति कुमारी, विनीता कुमारी, राहुल कुमार, राजिया खातून, रेखा देवी ,चंदा देवी, मोहन कुमार एवं लोक कलाकार सुनील कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।धन्यवाद ज्ञापन मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के प्रबंधक संजय कुमार ने दी।