श्याम कुंवर भारती व प्रियंका के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गूगल मीट कवि सम्मेलन आयोजित

 | 
pic

Vivratidarpan.com – श्याम एवं प्रियंका के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मकस कहानिका बंगाल इकाई गूगल मीट कवि सम्मेलन 30 जनवरी शाम 7:00 बजे आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि हिमांशु शेखर ब्यूरो प्रमुख रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल गहलोत जी मथुरा पूर्व प्राचार्य एवं शोध निदेशक को बनाया गया । इन दोनों महान हस्तियों को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान की हिंदी भाषा के ऊपर भी चर्चाएं की गई।

श्याम कुमार भारती जी ने अपनी सुर मधुर आवाज में देवी गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी सभी अतिथियों का स्वागत भाषण नवेद रजा जी ने किया जय कृष्ण मिश्रा "चैतन्य "अंतरराष्ट्रीय संयोजक (दुबई) ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देते हुए (दुबई) के वर्तमान स्थिति के ऊपर भी चर्चाएं की। कार्यक्रम का सरस्वती वंदना पुष्पा मिश्रा आनंद ने किया, इस अवसर पर हिमांशु शेखर जी ने भी अद्भुत काव्य पाठ किया।  पहली बार जुड़े गोपाल चंद्र सागर ने भी सभी अतिथियों का अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया। इस अवसर पर शिखा गोस्वामी जी का विशेष योगदान रहा। जन्मदिवस के अवसर पर रजनी कटारे एवं करुणा जी ने भी जन्म दिवस की बधाइयां देते हुए उनके लिए लंबी उम्र की कामना की मौके पर राजेंद्र जी, नरेंद्र जी मधुमिता, प्रतिभा जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सभा अध्यक्ष रजनी प्रभा संपादक ने किया जबकि संचालन ईशू कुमार सिंह "उपदेश" ने किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से करुणा तिवारी जी ,रामनिवास तिवारी आशु कवि जी, मध्यप्रदेश, कृष्णानन्द कनक जी, पटना, बिहार ,प्रीतम कुमार झा जी, महुआ वैशाली बिहार , एडवोकेट सुनील श्रीवास्तव "बेचारा", अमेठी उत्तर प्रदेश ,सुधीर श्रीवास्तव जी जय कृष्ण मिश्रा जी ,रजनी कटारे जी,रजनी प्रभा जी,अनिल गहलौत जी ,हिमांशु शेखर जी,राजेन्द्र आर्यजी , श्रीमती उमेश नाग जी, गोपाल दंडौतिया जी,पुष्पा मिश्रा आनंद ,. दीप्ति गौड़ "दीप"ग्वालियर मध्य प्रदेश , हलचल बालाघाटी, बालाघाट मध्य प्रदेश , सुरभि जैन"श्रुति"जी

सतना एमपी ने अपनी प्रस्तुति दी। इस आयोजन में प्रीतम झा बिहार राज्य प्रभारी की भागीदारी सराहनीय रही।

श्याम कुमार भारती  ने अपनी सुर मधुर आवाज में देवी गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी सभी अतिथियों का स्वागत भाषण नवेद रजा जी ने किया जय कृष्ण मिश्रा "चैतन्य "अंतरराष्ट्रीय संयोजक (दुबई) ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देते हुए (दुबई) के वर्तमान स्थिति के ऊपर भी चर्चाएं की। कार्यक्रम का सरस्वती वंदना पुष्पा मिश्रा आनंद ने किया, इस अवसर पर हिमांशु शेखर जी ने भी अद्भुत काव्य पाठ किया।  पहली बार जुड़े गोपाल चंद्र सागर ने भी सभी अतिथियों का अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया। इस अवसर पर शिखा गोस्वामी जी का विशेष योगदान रहा। जन्मदिवस के अवसर पर रजनी कटारे एवं करुणा जी ने भी जन्म दिवस की बधाइयां देते हुए उनके लिए लंबी उम्र की कामना की मौके पर राजेंद्र जी, नरेंद्र जी मधुमिता, प्रतिभा जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सभा अध्यक्ष रजनी प्रभा संपादक ने किया जबकि संचालन ईशू कुमार सिंह "उपदेश" ने किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से करुणा तिवारी जी ,रामनिवास तिवारी आशु कवि जी, मध्यप्रदेश, कृष्णानन्द कनक जी, पटना, बिहार ,प्रीतम कुमार झा जी, महुआ वैशाली बिहार , एडवोकेट सुनील श्रीवास्तव "बेचारा", अमेठी उत्तर प्रदेश ,सुधीर श्रीवास्तव जी जय कृष्ण मिश्रा जी ,रजनी कटारे जी,रजनी प्रभा जी,अनिल गहलौत जी ,हिमांशु शेखर जी,राजेन्द्र आर्यजी , श्रीमती उमेश नाग जी, गोपाल दंडौतिया जी,पुष्पा मिश्रा आनंद ,. दीप्ति गौड़ "दीप"ग्वालियर मध्य प्रदेश , हलचल बालाघाटी, बालाघाट मध्य प्रदेश , सुरभि जैन"श्रुति"जी सतना एमपी ने अपनी प्रस्तुति दी। इस आयोजन में प्रीतम झा बिहार राज्य प्रभारी की भागीदारी सराहनीय रही।