इतनी शक्ति हमें देना दातार - सुनील गुप्ता
Nov 18, 2024, 22:58 IST
| ( 1 )" इतनी ", इतनी
शक्ति हमें देना दातार,
कि, तेरे नाम को जपते रहें !
सिवाए तेरे, कुछ न याद रहे....,
और किसी के आगे झुकना न पड़े !!
( 2 )" शक्ति ", शक्ति
आगे नतमस्तक, होकर चलें,
कभी किसी से, कुछ न माँगे !
सदैव रहें देखते दिव्य रूप को..,
और तेरे चरणों से लिपटे रहें !!
( 3 )" हमें ", हमें
रखना श्रीप्रभु शरण में,
कभी करना न दूर सेवा से !
चले आप पर ही, स हमारे*
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान