गजल - रीता गुलाटी
Oct 6, 2024, 23:38 IST
| 
फूलों से नही अपने जख्मो से सजायेगे,
जब प्यार किया तुमसे दुनिया को दिखायेगे।
हो प्यार हमारे तुम, बाँटी है दुआ हमने,
जब यार मिले हमको, हम दर्द बतायेगे।
डूबे तेरी आँखो मे, अब यार उतरने दो,
अब शरम हटा ली है, आँखो से पिलायेगे।
कुछ वक्त गुजारा था, रह संग तुम्हारे भी,
हमराज तुम्हे माना, अब दूर भी जायेगे।
क्यो प्यार किया*ऋतु ने तडफे है बिना तेरे,
बेकार लगाया दिल, हम भूल न पायेगे।
- रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़