ग़ज़ल - ज्योति श्रीवास्तव
May 18, 2024, 22:38 IST
| याद हर पल जो तेरी सांस दिलाती मुझको,
वो मुहोब्बत में लिखी गीत रिझाती मुझको।
रंग उल्फत से नजारें भी सनम है महके,
तेरे अहसास को धड़कन भी सुनाती मुझको।
आ के ख़्वाबों में हमें छोड़ के जाते हमदम,
होते बेचैन तेरी याद जगाती मुझको।
वो सितारे जो सजाते हैं फलक को सुंदर,
पास मेरे हो सनम रात बताती मुझको।
वो नज़र आते हमें फिर से सनम छुप जाते,
उफ़ शरारत की अदा *ज्योटी* सुहाती मुझको।
- ज्योति अरुण श्रीवास्तव, नोएडा, उत्तर प्रदेश