गीतिका - मधु शुक्ला

 | 
pic

हर गलत कानून का प्रतिकार होना चाहिए,

एकता का देश में विस्तार होना चाहिए।

पालकर मतभेद दें पोषण न हम मनभेद को,

हर सुलगते प्रश्न का उपचार होना चाहिए।

आपसी सहयोग से परिवार करते हैं प्रगति,

नीति यह संबंध का आधार होना चाहिए ।

कामना वैभव न करता ज्ञान जनहित चाहता,

संत जैसा व्यक्ति का व्यवहार होना चाहिए।

मानता सम वह सभी को जो जगत को पालता,

जग सकल इस दृष्टि से परिवार होना चाहिए।

— मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश