गुरु दीक्षा परिवार द्वारा लोक कलाकार रत्न से सम्मानित हुए लोक कलाकार सुनील

 | 
pic
vivratidarpan.com मुजफ्फरपुर (बिहार) संदीप कुमार। गीत-संगीत, नाट्य व कठपुतली परंपरा को जीवंत रखने के लिए व विविध नुक्कड़ नाटक द्वारा समाज में सकारात्मक महौल का संचार करने हेतु मुजफ्फरपुर जिले के प्रसिद्ध लोक कलाकार सुनील कुमार को गुरु दीक्षा शैक्षणिक संस्थान के संचालक सह युवा लेखक कुमार संदीप द्वारा "लोक कलाकार रत्न" से सम्मानित किया गया। विदित हो कि कुमार संदीप मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के सिमरा गाँव में रहकर ही विगत 8 वर्षों से लेखन,अध्ययन सह अध्यापन कर रहे हैं। इनकी इच्छा है कि यह समाज में निरंतर सकारात्मक विचारों के दीपक प्रज्ज्वलित करते रहें इसी श्रृंखला में कुमार संदीप ने लोक कलाकार सुनील कुमार का साक्षात्कार लिया जिसमें उनके जीवन के शुरुआती सफ़र से लेकर वर्तमान तक के सफ़र के विषय में प्रश्नोत्तरी हुई। कुमार संदीप ने साक्षात्कार के क्रम में कहा कि "लोक कलाकार सुनील कुमार जैसे कलाकार गीत-संगीत, नाट्य कला के धरोहर व समाज की अनमोल निधि हैं।" इस सम्मान व अपनत्व के लिए लोक कलाकार सुनील कुमार ने गुरु दीक्षा शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक प्रवीण मिश्र, नवीन मिश्र व संचालक कुमार संदीप का तह दिल से धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके पश्चात सुनील कुमार ने जननायिका सरला श्रीवास की जीवन यात्रा भी सप्रेम समर्पित किया। इस हेतु कुमार संदीप ने इनका धन्यवाद ज्ञापित किया।