ओपीएस के समर्थन में कर्मचारियों का उमडा सैलाब
Vivratidarpan.com सिरोही / राजस्थान - अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के आह्वान पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में जिले भर के सैकडों कर्मचारियों ने सुभाष उद्यान से पुरानी पेन्शन अधिकार हैं हमारा, एक दो एक दो युपीएस को फैंक दो के जिन्दादिली नारों के साथ रैली प्रारम्भ होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर सिरोही के माध्यम से मुख्य सचिव के नाम प्रतिनिधि मण्डल ने 11 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौपा।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि रैली सुभाष उद्यान से सैकडों कर्मचारियों ने बुलन्द नारो के साथ रैली प्रारम्भ हुई। रैली में कर्मचारियों ने न एनपीएस न युपीएस कर्मचारियों को चाहिये ओपीएस, आठवां वेतन आयोग गठित करो गठित करो, कर्मचारियों का एक ही नारा ओपीएस हैं हक हमारा, सरकारी विभागों का निजीकरण बन्द करो बन्द करों सहित विभिन्न नारों के साथ रैली गुन्जायमान हुई।
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सत्तासीन होने के बाद से ही पुरानी पेंशन योजना को जारी रखने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं करने एवं केन्द्र सरकार द्वारा युपीएस की घोषणा से शिक्षकों एवं कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त हो रहा हैं जो कर्मचारी विरोधी नीति को अंगीकार कर रहा हैं जब तक ओपीएस के संदर्भ में स्थिति स्पष्ट नही हो जाती तब तक कर्मचारियों का संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही पी एफ आर डी ए अधिनियम को निरस्त करने, राज्य कर्मचारियों के 41 हजार करोड़ जीपीएफ खाते में जमा करवाने, पुरानी पेंशन योजना को जारी रखने, आंठवा वेतन आयोग गठित करने, मुख्यमंत्री बजट घोषणा अनुसार एसीपी 7, 14, 21 एवं 28 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति का वेतनमान स्वीकृत करने, जनवरी 2019 से माह जून 2021 तक का मंहगाई भत्ते के एरियर का नकद भुगतान करने, शिक्षकों के लिए पारदर्शी स्थानान्तरण नीति बनाने, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत कार्मिको को ग्रामीण भत्ता स्वीकृत करवाने, सहायक कर्मचारियों के एमटीएस घोषित करने, प्रत्येक पांच वर्षों में एक बार वेतन संशोधन लागु करने, कर्मचारी संगठनों के सरकार से किये गये वेतन समझोतों को लागू करने सहित 11 सूत्री माँगो के लिए विशाल रैली के माध्यम से राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण कराया गया।
इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. हनवन्तसिंह मेडतिया, जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी, सभाध्यक्ष भगवतसिंह देवडा, मिडिया प्रभारी गुरूदीन वर्मा, ब्लॉक सिरोही अध्यक्ष इन्दरमल खण्डेलवाल, पिण्डवाडा अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, आबूरोड उपशाखा अध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा रेवदर उपशाखा अध्यक्ष राहुल कुमार, जिला कोषाध्यक्ष शकील खोखर, धर्मेन्द्र खत्री, सत्येंद्र सिंह राठौड़, प्रवीण सपरा, गीता भाटी पूर्णिमा परिहार, कांतिलाल मीना, मोतीलाल देवासी, महेंद्र मीणा, शैसाराम, नरपत सिंह राव, जगदीश कुमार, सुरेश बिश्नोई, जोराराम, परवीन जानी, हरिराम कलावंत, बलवंत सिंह, रतीलाल मीणा, जलालुद्दीन , नवनीत माथुर सहित सैकडो शिक्षक रैली में उपस्थित हुए