डॉ पूर्णिमा पाण्डेय के काव्य संग्रह 'पूर्णिमांजलि' को मिला 'नवोदय वैश्विक प्रज्ञान पीठ सम्मान'

 | 
pic

Vivratidarpan.com प्रयागराज (उ. प्र.) -  संगम नगरी प्रयागराज की डॉ पूर्णिमा पांडेय 'पूर्णा' को लोक रंजन प्रकाशन से प्रकाशित उनके काव्य संग्रह 'पूर्णिमांजलि' को नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक मंच के पदाधिकारियो द्वारा प्रकाशित पुस्तक के अंतर्गत प्रकाशन वर्ष 2023 में प्रकाशित पुस्तक  पूर्णिमांजलि  की समग्र समीक्षा करते हुए 'नवोदय वैश्विक प्रज्ञान पीठ' सम्मान से विभूषित किया गया है ।

इसी क्रम में 2022 में प्रकाशित डॉओमप्रकाश मिश्र 'मधुव्रत' की ' मधुब्रत गुँजन' एवं रवींद्र वर्मा की 2021 में प्रकाशित ' आशा के मोर पंख, खोज लें हम सत्य' को नवोदय  वैश्विक प्रज्ञान पीठ से विभूषित किया गया है।

ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व भी बहुमुखी प्रतिभा की धनी सरल, सहज व्यक्तित्व की धनी पूर्णा जी को विभिन्न साहित्यिक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है । उक्त सम्मान मिलते ही साहित्यप्रेमियों और उनके परिवारजनों ने डा. पूर्णा को बधाइयां शुभकामनाएं देते हुए खुशी व्यक्त की है।