कुछ काम करो - सम्पदा ठाकुर

 | 
pic

मानव जीवन सबसे दूर्लभ,

ना इसको तुम निष्काम करो,

जग में ऊंचा कुछ नाम करों,

कुछ काम करो कुछ काम करो।

जो देखे तुमने सपने है,

हो सकते तेरे अपने है,

करने अपने अरमान पूरे,

एक उंची तुम उङान भरो,

जग में ऊंचा कुछ नाम करो,

कुछ काम करो कुछ काम करो।

इतिहास गवाह है मेहनत से,

पिछे ना हटा है जो जग में,

मिली सफलता है उसको ही,

जिने में मर जाने में,

बस कर्म किये जा तू मानव,

सोचा मत अंजाम करो,

जग में ऊंचा कुछ नाम करो,

कुछ काम करो कुछ काम करो।

मत हाथ पे हाथ धरे बैठो,

मत समय को तुम बर्बाद करो,

कल क्या होगा किसने देखा,

जो बित गया उसे जाने दो,

उठो और मंजीत पाने की,

तुम कोशिश पुरजोर करो,

जग में ऊंचा कुछ नाम करो,

कुछ काम करो,कुछ काम करो।

- सम्पदा ठाकुर, मुंगेर