प्यारे कितनी लीक परीक्षा होगी - हरी राम यादव
Jun 23, 2024, 22:57 IST
| प्यारे कितनी लीक परीक्षा होगी,
कितने भविष्य होंगे बेकार।
क्या लग पायेगा कभी अंकुश,
बोलो दिल्ली वाली सरकार।
पेट काट और जोड़कर पाई,
परिजन बनाते शिक्षा आधार ।
एक मिनट में तुम कह देते,
परीक्षा की शुचिता शायद तार।
शब्द जाल में मत उलझाओ,
शिक्षा नहीं है कोई व्यापार।
गाल बजाने से न काम चलेगा,
इसमें सही व्यवस्था की दरकार।
करो व्यवस्था सही से अपनी,
मत बच्चों को करो लाचार ।
नहीं तो आने वाले भविष्य में वह,
सत्ता के आंगन से देंगे बुहार।।
- हरी राम यादव, अयोध्या, उत्तर प्रदेश