प्रदूषण रहित दिवाली मनाने हेतु किया प्रतियोगिता का आयोजन

 | 
pic

vivratidarpancom बेरमो (बोकारो) - राजकीय मध्य विद्यालय करगली बेरमो बोकारो में  में महिला कल्याण समिति ढोरी , बोकारो द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकत्ता के सौजन्य से धुंआ रहित और प्रदूषण रहित दिवाली मनाने हेतु जागरूकता के लिए रंगोली और चित्र कारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं ने प्राकृतिक रंगोली के तहत पेड़ पौधों के फल ,फूल ,पत्तियों ,मिट्टी और पत्थरो से बहुत ही आकर्षक रंगोली बनाई जिसे सभी अतिथियों और विद्यालय परिवार ने काफी सराहना किया । उसी तरह छात्र छात्राओं ने वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बहुत ही सुंदर चित्रकारी किया । विद्यालय के प्राचार्य श्री पांडेय जी, शिक्षिका प्रेमा देवी  के आलावा संस्था के महासचिव श्याम सुंदर भारती ने सभी बच्चो को प्रदूषन रहित दिवाली मनाने और उच्चतम न्यायालय तथा खारखंड सरकार के आदेश के बारे में बताया कि दिवाली को रात आठ बजे से लेकर रात दस बजे तक ही ग्रीन पटाखा फोड़ना है। अन्यथा तीन साल की सजा भी ही सकती है ।