श्रावण माह में शिवार्चन - कर्नल प्रवीण त्रिपाठी
Aug 26, 2023, 23:29 IST
| 
(शिवकुटी धाम, प्रयागराज)
अति पावन प्रयाग नगरी में, लगे कचहरी शंकर की।
यहाँ शिवकुटी के मन्दिर में, पूजा हो भद्रंकर की।
न्यायाधीश बनते हरि-शंकर, पंचशतक शिवलिंग यहाँ,
पापकर्म को जो स्वीकार, क्षमा मिले अभयंकर की।
(शिवपुरी धाम, कोटा)
वृहत सहस्त्रालिंग उकेरे, अनुपम शिव का धाम है।
ॐ रूप में शिवलिंगों की, झाँकी नयनभिराम है।
यहाँ विराजे भैरव जी भी, संग वृक्ष रुद्राक्ष का,
अगर यहाँ अभिषेक करें तो, बन जाता हर काम है।
- कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा/उन्नाव, उत्तर प्रदेश