श्रावण माह में शिवार्चन - कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

 | 
pic

 (भीमा शंकर ज्योतिर्लिंग)

सह्याद्रि गिरि के उच्च भाग में, ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर।

कुम्भकर्ण के पुत्र भीम से, युद्ध हुआ था प्रलयंकर।

ब्रह्मा जी से वर मिलने पर, अति अभिमान भरा मन में,

भक्तों की रक्षा करने को, प्रकट हुए गौरीशंकर।

<>

(विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग) -

प्रलयकाल में नष्ट न होती, ऐसी नगरी काशी की।

माता गिरिजा संग विराजे, युग-युग से कैलाशी जी।

आदि-अंत को खोज न पाये, श्री हरि, ब्रह्मा जी मिल कर,

ज्योतिर्लिंग सातवां सुपावन, अति व्यापक अविनाशी जी।

- कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा, उत्तर प्रदेश