छठ पूजा - सुनील गुप्ता

है छठ पूजा, एक विशेष कठोर महाव्रत
किया जाता है रख निर्जला उपवास !
और अस्ताचल सूरज का करते वंदन.....,
की जाती है माँ षष्ठी की आराधना पावस !!1!!
हैं सृष्टि की देवी अधिष्ठात्रि प्रकृति माँ
जिनकी हम करते हैं नित्य पूजा वंदना !
हैं माँ षष्ठी, ब्रह्मा की प्रिय मानस पुत्री......,
जो हो प्रसन्न, करें पूर्ण हरेक कामना !!2!!
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को
आदित्य आराधना का ये महापर्व मनाया जाए !
पति एवं संतान की आयुष्य समृद्धि के लिए...,
सुहागिन महिलाएं व्रत उपवास कर इसे मनाएं !!3!!
जब पांडव हार गए थे अपना सभी राजपाठ जुए में
तब द्रौपदी ने रख छठव्रत मांगी थी मनोकामनाएं !
पति के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर जीवन के लिए...,
छठी मैईया की पूजा से हुयी थी कबूल दुआएं !!4!!
छठ पूजा की शुरुआत सूर्यपुत्र कर्ण ने की थी
थे जो एक परम स्नेही भक्त भगवान सूर्यदेव के !
इस दिन चढ़ा पुष्प फल अन्न सूर्य को अर्घ्य......,
करते हैं वंदन स्तुति सूर्यदेव की सभी मिलके !!5!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान