छपास - संगम त्रिपाठी

 | 
pic

जिस कलम की ताकत से

अंग्रेजी शासन कभी हिलती थी,

कविताओं के दम से वीरों के

सीने में ज्वाला जो धधकती थी।

आज कलम वही सच में

भोथी हो गई कहां गई वो धार,

सम्मान मंच और छपास की

बीमारी पर होते है अब रार।

दिशा हीन हो गई व्यवस्था

और कलमकार है मौन,

क्रांतिकारी इतिहास की

गाथा अब लिखेगा कौन।

चंद चाटुकार अवसरवादी

बहुरुपिए हैं अब भैया पहरेदार,

थक हार कर सो गया अब

बेचारा वतन का चौकीदार।

कवि संगम त्रिपाठी

जबलपुर, मध्यप्रदेश