छंद - जसवीर सिंह हलधर
Tue, 18 Apr 2023
| 
कोरोना बबाल बना ,कल का सवाल बना ,
तंत्र को झंझोड़ रहा रोग फिर देश में।
राजनीति ने बुलाया ,चुनावों में चाल पाया ,
उन्हीं को मरोड़ रहा रोग फिर देश में।।
कुम्भ में नहाने आया ,मौत को बुलाने आया ,
तार फिर जोड़ रहा रोग फिर देश में ।
इंतजाम तोल रहा , पोल सारी खोल रहा,
सत्य को निचोड़ रहा रोग फिर देश में ।।
- जसवीर सिंह हलधर , देहरादून