बुलंद भारत की बुलंद ईमारत - सुनील गुप्ता

(1)"बुलंद", बुलंद है संसद की ये नयी ईमारत
और बनी है इससे देश की अप्रतिम पहचान !
फिर से, लिखी जा रही एक नयी इबारत....,
और अमृत काल में बढ़ रही भारत की शान !!
(2)"भारत", भारत का लहरा रहा चहुँ ओर तिरंगा
और विश्व में बढ़ रही भारत की गरिमा !
सांस्कृतिक विरासत धरोहर को संजोए...,
सनातन धर्म संस्कृति की हो रही पुनः प्रतिष्ठा !!
(3)"की", कीर्तिमान रच रहा नित्य भारत
विज्ञान और सामाजिक विकास के क्षेत्र में !
आज पूरा विश्व मान रहा भारत का लोहा...,
कूटनीतिक और आर्थिक प्रगति के क्षेत्र में !!
(4)"बुलंद", बुलंदियों को नित छूता महान भारत
मददगार बना है कई गरीब राष्ट्रोँ का !
भारत ने गढ़ी ख़ुद ब ख़ुद नयी पहचान..,
और बना है सहयोगी कई एक देशों का !!
(5)"ईमारत ", ईमारत है संसद भवन की शानदार
जिसे अपलक देखते ही खड़े रह जाएं !
मात्र अट्ठाईस माह में बनकर हुयी ये तैयार....,
और धर्म संस्कृति वास्तुकला की झलक दिखलाए !!
(6) "बुलंद भारत की है ये बुलंद ईमारत ",
बोल रही हैं यहां की एक-एक तस्वीरें !
आजादी के अमृतकाल का महोत्सव.....,
बयां कर रही हैं लिखी स्वार्णिम तहरीरें !!
(7)संसद भवन बना सुंदर त्रिभुजाकार में
और प्रवेश करने के हैं तीन मुख्य द्वार !
होए इस भवन का इष्टतम स्थान उपयोग.....,
इसलिए रखा गया इसका ये त्रिकोणीय आकार!!
(8) वास्तुकला व्यवहार का ये अनुपम उदाहरण
बना संसद भवन का संपूर्ण परिसर अति सुंदर !
सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं को करते परिभाषित,
ज्ञान कर्म शक्ति से पूजित है लोकशाही का मंदिर !!
(9) दामोदर विनायक सावरकरजी की जयंती पर
हो रहा संसद भवन का आज लोकार्पण !
संपूर्ण जनमानस है देश का उल्लासित....,
और विश्व देख रहा इसे खोल अपने नयन !!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान