पराक्रम दिवस - सुनील गुप्ता

(1)"प", परम सौभाग्य भारतवर्ष का
जो मिले देश को नेताजी !
सुभाष चंद्र बोस ने दिलवायी....,
माँ भारती को आजादी !!
(2)"रा", राष्ट्र प्रथम है, सर्वोपरि
यही बात उन्होंने सिखलायी !
देश की आजादी खातिर.....,
कुर्बानी की महिमा बतलायी !!
(3)"क्र", क्रांति का बिगुल फूँक दिया
दिया नारा आजादी का !
ग़र "तुम मुझे खून दो......,
तो, मैं दूंगा तुम्हें आजादी" !!
(4)"म", महान विचारों के थे प्रणेता
"सुभाष", थे सच्चे भारत रत्न !
विश्व विजयी तिरंगा फहरा....,
फूँक दिया था आजादी का शंख !!
(5)"दिवस", दिवस है आज बड़ा ही पावस
हम "सुभाष जयंती", मना रहे !
करके राष्ट्र नायक को नमन......,
हम भारत माँ का नाम बढ़ा रहे !!
(6)"पराक्रम दिवस ", की शुभकामनाएं
ये राष्ट्र करे नित यहां उन्नति !
सदा वीरों की गाथाएं गाएं.....,
हम करते चलें विकास प्रगति !!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान