पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह का किया आयोजन
Vivratidarpan.com लखनऊ - आकाश कविघोष काव्य मंच, बिजनौर लखनऊ के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ के निराला सभागार में लेखिका एवं वरिष्ठ कवयित्री डॉ कुसुम चौधरी की सात काव्य कृतियों 'महक' मुक्तक संग्रह, 'नये एहसास' व 'मेरे खत' गज़ल संग्रह, 'तितली रानी' व 'कुसुम वाटिका बाल कविता संग्रह, 'कुमुदिनी' बाल गीत संग्रह एवं 'ईद'बाल कहानी संग्रह के विमोचन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वरिष्ठ कवि घनानंद पाण्डेय मेघ व डॉ कुसुम चौधरी की सुमधुर वाणी वन्दना व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शिव मंगल सिंह मंगल के कुशल संचालन से हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक शर्मा ने की। मुख्य अतिथि आचार्य ओम नीरव, विशिष्ट अतिथि के रूप में रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर, प्रताप नारायण मिश्र, डॉ अशोक गुलशन, डॉ दिनेश चन्द्र अवस्थी व एडवोकेट जय नारायण पाण्डेय रहे। मंचासीन अतिथियों के सम्मान के साथ साथ वरिष्ठ साहित्यकारों में डॉ अमिता दूबे, डॉ अनीता सहगल, सतीश चंद्र शर्मा, शिव कुमार चन्दन, शेषपाल शेष, धनन्जय सिंह, कैलाश बिहारी, घनानंद पाण्डेय मेघ, शिवमंगल सिंह मंगल, पण्डित बेअदब लखनवी, आकाश श्रीवास्तव, श्रीमती नीतू आनन्द श्रीवास्तव, श्रीमती शशि बिट्टन व शिवाकांत आदि को अंगवस्त्र, पुष्पमाल, मेडल व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।