शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराकापा नवीन में बसंत उत्सव मनाया गया

 | 
pic

vivratidarpan.com मुंगेली (छत्तीसगढ़) - शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराकापा नवीन, विकासखंड लोरमी, जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़ में दिनांक 14 फरवरी 2024 को बसंत उत्सव, सरस्वती पूजा, मातृ-पितृ दिवस और वैलेंटाइन डे उत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर अगरबत्ती जलाकर पुष्प, पुष्पहार, और श्रीफल अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई। सरस्वती वंदना शिक्षक मेलूराम साहू ने प्रस्तुत किये। मंच संचालन का कार्य शिक्षक अशोक कुमार यादव ने किया। प्रधान पाठक पवन बंजारे ने बसंत उत्सव को छोटी होली कहकर उद्बोधन दिए। शिक्षक दिगेश्वर सिंह बघेल ने माता सरस्वती की गुणगान करते हुए सुंदर कविता प्रस्तुत किये। कक्षा छठवीं, सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने बारी-बारी से प्रकृति की सुंदरता, अपने माता-पिता की उपकार और अच्छाई और माता सरस्वती पर कविता एवं वक्तव्य प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक अशोक कुमार यादव ने सुघ्घर बगरे बसंत हे, मेरी माँ, पिता परमात्मा है और जय सरस्वती माता कविता प्रस्तुत कर आभार प्रकट किये। इस उत्सव में संतोष कुमार जांगड़े, भावना नवरंग, सलीम कुर्रे, करन टंडन, जयकुमारी पात्रे, आदित्य बघेल, यशवंत पात्रे, प्रीतम पाटले, श्रद्धा कुर्रे, श्रद्धा यादव, किंजल सोनवानी, अंकित बघेल, सुषमा पाटले, बिंदु बघेल, ओमनी अनंत, सत्या घृतलहरे, मुस्कान चतुर्वेदी सहित अन्य विद्यार्थी एवं नागरिक गण उपस्थित थे।