नैन में पुतरी सदृश तुम - अनुराधा पाण्डेय

 | 
pic

प्रेम तुझसे हो गया है,

बस यही है दोष मेरा ।

मैं जगत की भाँति निर्मम,

यदि महज व्यापार करती।

तो कदाचित ही कभी भी,

भूल कर भी प्यार करती ।

किन्तु मैं वैसी नहीं हूँ...

है यही संतोष मेरा ।

बस यही है दोष मेरा.....

बस यही है दोष मेरा..... ।

मैं न उत्सुक अब तनिक भी,

तुम मुझे समझो सुपावन ।

व्यूह रचना शब्द की मैं ,

कर न सकती चित्त भावन ।

तुम भले ही क्रोध कर लो...

मर गया पर रोष मेरा ।

प्रेम तुझसे हो गया है ।

बस यही है दोष मेरा ।।

- अनुराधा पाण्डेय, द्वारिका ,नई दिल्ली