ऐसा भी होता है - गुरुदीन वर्मा.

 | 
pic

दीपावली पर ऐसा भी होता है।

कहीं खुशी तो कहीं गम होता है।।

धनवान इस दिन खुश होता है।

बिना धन वाला उदास होता है।।

दीपावली पर --------------------।।

नहीं होती फुरसत इस पल पर।

डूबे रहते हैं जश्न में लोग रातभर।।

नहीं आते किसी को याद भूखा- प्यासे।

बिना पैसे वाला तो भूखा ही सोता है।।

दीपावली पर-----------------------।।

बेअक्ल जोश में ऐसे बन जाते हैं।

मदहोशी में कई मकान जल जाते हैं।।

ऐसे लोगों की भक्ति पूजा कैसी होगी।

जिनके कारण किसी घर मातम होता है।।

दीपावली पर--------------------------।।

प्रकृति के बारे में नहीं सोचता कोई।

ध्वनि-वायु प्रदूषण करता है हर कोई।।

कितना धुंआ और शोर करते हैं लोग।

गलत काम इस त्यौहार पर यह होता है।।

दीपावली पर -------------------------।।

- गुरुदीन वर्मा.आज़ाद

तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

मोबाईल नम्बर- 9571070847