करिए लॉक डाउन का सम्मान - डॉ.अनिल शर्मा

 | 
pic

लॉक डाउन में, घर के भीतर,

रह कर मनचाहे काम करो।

जब जी चाहे, खाओ पीओ,

जब जी चाहे, आराम करो।।

मेडिटेशन,योगा आदि,

स्नान,ध्यान,प्रभु आराधन ।

प्रार्थना सभी करते रहिए,

हो नष्ट ये कोरोना दुश्मन।।

सोशल मीडिया से जुड़े रहे,

मित्रों, स्वजनों की रहे खबर।

सब रहे सुरक्षित घर में ही,

न जाये, कोई घर के बाहर।।

ये लॉक डाउन लेकर आया,

कुछ नया सीखने का अवसर।

वह काम स्वयं अब कर देखो,

जिसके लिए,औरों पर निर्भर।।

लेखन,वादन,गायन,नर्तन,

या चित्रकला जो मन भाये।

ये समय निज रूचि को देकर

अपनी प्रतिभा को चमकायें।

निज प्रतिभा से, जनजागरण में,

अपना करिएगा योगदान।

ये संकटकाल  रहेगा नहीं,

करिए लॉक डाउन का सम्मान।।

- डॉ.अनिल शर्मा 'अनिल' धामपुर, उत्तर प्रदेश

मोबाइल-9719064630