महाकवि श्याम नारायण पाण्डेय स्मृति समारोह सम्पन्न

 | 
pic

vivratidarpan.com प्रयागराज - केन्द्रीय हिंदी संस्थान, आगरा एवं अखिल भारतीय हिंदी महासभा, दिल्ली के तत्वावधान में राष्ट्रीय महाकवि पं श्याम नारायण पाण्डेय स्मृति समारोह का आयोजन गोविंद वल्लभ पंत संस्थान, झूँसी, प्रयागराज के प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० विजय प्रताप, विजयानंद ,मुख्य अतिथि डा० बीना शर्मा, निदेशक केन्द्रीय हिंदी संस्थान आगरा, विशिष्ट अतिथि डा० राम किशोर शर्मा पूर्व विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं स्वागत वक्तव्य डा० शम्भुनाथ त्रिपाठी अंशुल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती एवं पं श्याम नारायण पाण्डेय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ, वाणी वंदना डा० नीलिमा मिश्रा के द्वारा की गयी। प्रथम सत्र में वक्ताओं ने पं श्याम नारायण पाण्डेय के कृतित्व पर ओजपूर्ण प्रकाश डाला साथ ही डा० विजयानंद के कृतित्व का मूल्यांकन पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ जिसका सम्पादन प्रो० राम किशोर शर्मा के द्वारा किया गया है। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का संचालन डा० नीलिमा मिश्रा द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता डा० शम्भुनाथ त्रिपाठी , मुख्य अतिथि गोरखपुर से पधारे श्री प्रेमनाथ मिश्र, अभाहिम गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि प्रदीप मिश्र, गोरखपुर रहे। अन्य आमंत्रित कवि डा० वीरेन्द्र तिवारी, अभाहिम प्रयागराज के अध्यक्ष, अखिलेश शाश्वत लखनऊ, गंगा प्रसाद मासूम, अभिषेक केसरवानी, डा० पीयूष मिश्र, डा० इन्दु जौनपुरी, अजय मालवीय, राकेश मालवीय, के० पी० गिरी रहे। धन्यवाद ज्ञापन गंगा प्रसाद ने किया । (डा० नीलिमा मिश्रा महामंत्री अखिल भारतीय हिंदी महासभा प्रयागराज इकाई)