शिक्षा - कालिका प्रसाद
Sep 6, 2022, 23:31 IST
| 
शिक्षा जीवन में खुशियां लाये,
प्रगति पथ पर ले जाती है,
भले-बुरे का बोध कराये,
जीवन में उजियारा लाये।
शिक्षा उन्नति की राह बताये,
बातचीत में सौन्दर्य लाये,
अज्ञानता को जड़ से मिटाये,
व्यक्ति स्वाभिमानी बन जाये।
शिक्षा सूरज जैसी होती है,
अन्धेरा को दूर भगाती है,
प्रगति पथ की राह बताती है,
कलह क्लेश से शिक्षा बचाती।
शिक्षा से विनम्रता आती है,
शिक्षा जीवन को महकाती है,
यदि जीवन में आगे बढ़ना है,
शिक्षित सबको बनना होगा।
- कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड