रंगोली प्रतियोगिता में कु.कैलिसा यादव हुई सम्मानित

 | 
pic

vivratidarpan.com दुर्ग (छत्तीसगढ़)- शिक्षक कला व साहित्य अकादमी गया नगर दुर्ग, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर  घर, आँगन में रंगोली बनाकर खुशियों की बहार लाने शिकसा सजाओ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अकादमी के संस्थापक व संयोजक डॉक्टर शिवनारायण देवांगन आस, प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, प्रांतीय महासचिव जितेंद्र रत्नाकर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष बोधी राम साहू और कार्यक्रम प्रभारी विजय प्रधान है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के शिक्षक और विद्यार्थियों ने भाग लिए। इस प्रतियोगिता में मुंगेली, छत्तीसगढ़ के कवि अशोक कुमार यादव के सुपुत्री कु.कैलिसा यादव को भाग लेने और विशेष स्थान प्राप्त करने के लिए अकादमी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र मिलने पर संगीता यादव,  आशा यादव, निशा यादव, मोहित कुमार यादव, शांति यादव, रजनी यादव, जुड़ावन राम यादव, अनिल यादव और सुनील यादव सहित अन्य दोस्तों एवं परिजनों ने शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ दी।