ब्लैक फंगस के दो मरीज मिले, मरीजों की संख्या 548 हो चुकी ,119 की मौत

 | 
black fungus

Vivratidarpan.com देहरादून। उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के दो नए मरीज मिले। अब तक ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 548 पहुंच चुकी है जबकि 119 मरीजों की मौत हो चुकी है और 170 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को प्रदेश में 87 हजार 964 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई। अब तक प्रदेश में 41 लख 22 हजार 267 लोगों को पहली डोज, 12 लाख 36 हजार 463 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। जबकि 18 से 44 आयुवर्ग में 43511 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।