सड़क दुर्घटना में दुपहये सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

 | 
uk

Vivratidarpan.com हल्द्वानीप्रदेश के मैदानी क्षेत्र हो या पहाड़ी सड़क हादसों में इजाफा जारी जहाँ बीते रोज बागेश्वर जिले के कापकोट क्षेत्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 5 पर्यटकों की जान गई वहीं देर रात पिथौरागढ़ से आए दो युवक गौलापार में रामबाग चौराहे के पास बुधवार रात एक ट्रेक्टर ट्रॉली से तेज़ रफ़्तार स्कूटी के साथ टकरा गए, जिससे दोपहिया सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों धारचूला पिथौरागढ़ के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस के अनुसार पिथौरागढ़ निवासी रमेश सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह सावन सिंह पुत्र राजेश सिंह किसी काम से हल्द्वानी आए थे। वे बुधवार रात किसी काम से स्कूटी पर गौलापार जा रहे थे। तभी उनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एसआई विरेन्द्र चंद ने बताया कि आसपास के लोगों की सूचना पर दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दोनों की मौत हो चुकी है। कोतवाल ने बताया कि दोनों युवकों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। उनके परिजनों का भी पता लगाने की कार्यवाही की जा रहा है।