आज उत्तराखंड में कोरोना के 892 नए मामले मिले, 43 मरीजों की मौत 

 | 
corona

Vivratidarpan.com देहरादून । पिछले चौबीस घंटे के दौरान उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोत्तरी दर्ज हुई और संक्रमित मरीजों की मौत का ग्राफ भी बढ़ा है। शुक्रवार को राज्य मंद कोरोना संक्रमण के 892 नए मामले मिले हैं, जो कि बीते दिन की अपेक्षा तीन सौ अधिक हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 43 मरीजों की मौत भी हुई है। इतना जरूर कि नए संक्रमितों की अपेक्षा पांच गुणा अधिक यानी 4006 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद मरीजों का रिकवरी रेट भी 90 फीसद से अधिक हो गया है। इस तरह प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढक़र 332959 तक पहुंच गया है। इनमें से 301128 लोग ठीक हो चुके हैं।वर्तमान में कोरोना के 19 हजार 283 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 6631 मरीजों की मौत भी राज्य में अब तक हो चुकी है। आज जिन 43 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक 31 मौतें देहरादून जिले के अलग—अलग अस्पतालों में हुई है। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में सात, नैनीताल में तीन और हरिद्वार व रुद्रप्रयाग में एक-एक मरीज की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अलग—अलग लैबों से 26832 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 892 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 25940 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 203 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 127, हरिद्वार में 112, अल्मोड़ा में 96, ऊधमसिंहनगर में 76, चमोली में 54, पिथौरागढ़ में 51, टिहरी में 46, पौड़ी में 44, रुद्रप्रयाग में 33, चंपावत में 23, बागेश्वर में 15 और उत्तरकाशी में 12 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है