धारचूला में पहाड़ परिवर्तन समिति ने बांटी किट

 | 
pic

Vivratidarpan.com धारचूला (पिथोरागढ़) पहाड़ परिवर्तन समिति की ओर से भारत-चीन-नेपाल सीमा से लगे धारचूला में कोरोना के इस संक्रमण काल में कोरोना की रोकथाम के लिए कोरोना किट वितरित की गई। पहाड़ परिवर्तन समिति की कुमाऊं मंडल टीम की प्रदेश अध्यक्षा प्रिंसी रावत, सत्यम कालरा, प्रीतम सिंह जेठा ने बताया कि उनकी ओर से धारचूलाकी रं कल्याण संस्था  को पहाड़ परिवर्तन समिति की ओर से 20आक्सीमीटर 20 इन्फ्रारेड थर्मल स्कैनर, चार हजार पैरासिटामोल टेबलेट, सेनेटाइजर दिए गए। साथ ही धारचूला के  छह न्याय पंचायत के सात ग्राम पंचायत गूंजी, कुटी, नावी, गब्र्यांग, रोंकोंग, बूंदी जो ऐसे दुर्गम क्षेत्र है जहां पर कोई भी संसाधन को पहुंचने में तीन से चार दिन समय लगाता है। जो भारत चीन सीमा का अंतिम गांव है। जहां पहुंच कर पहाड़ परिवर्तन समिति टीम की ओर से सामग्री पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस काल में सरकार भी यहां सुविधाओं को भेजने में नाकामयाब साबित हो रही है। पहाड़ परिवर्तन समिति के इस कार्य की क्षेत्रीय लोगों ने सराहना की है।