करोड़ों का गेस्ट हाउस बना है पशुओं का आशियाना

 | 
uttarakhand

vivratidarpan.com चकराता, करोड़ों की लागत से बना छावनी परिषद चकराता का वीरान पड़ा है।  गेस्ट हाउस सरकारी खजाने का दुरुपयोग करना कोई छावनी परिषद चकराता से सीखें।  गौर से देखिए इस चमचमाती बिल्डिंग को। कोई होटल या गेस्ट हाउस नहीं बल्कि छावनी परिषद चकराता द्वारा करोड़ों की लागत से बनाया गया गेस्ट हाउस है। आपको बता दें यह गेस्ट हाउस चकराता से महल 2 किलोमीटर दूर चिलमिरी में बना हुआ है।

जहां पर कोई इंसान नहीं बल्कि  केवल आवारा पशु जानवर ही रहते हैं।  इस गेस्ट हाउस के चारों तरफ जानवरों का गोबर ही गोबर देखने को मिलता है  यहां तक की उसकी देखभाल करने वाला कोई भी नजर नहीं आता। इस गेस्ट हाउस के अंदर वह चारों तरफ बाहर बरामदे में जानवरों द्वारा अपना बसेरा बना रखा है। और वह रात्रि में यहां विश्राम करते हैं। तो क्या सरकारी खजाने से बना लग्जरी गेस्ट हाउस जानवरों के लिए बसेरा बनाया गया था। क्या फायदा है सरकारी धन खर्च करने का, इस भवन बनाने का उद्देश्य क्या था। इस भवन को बनाए हुए लगभग 2 से 3 साल पूरे हो चुके हैं,अब तक छावनी परिषद चकराता के अधिकारियों की नजर इस गेस्ट हाउस पर नहीं पड़ी।