राज्य सरकार 7 अक्टूबर से 7 शहरों के लिए हेली सेवा शुरू करेगी : मुख्यमंत्री ​​​​​​​

 | 
cm

Vivratidarpan.com देहरादूनउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार सात अक्टूबर से सात शहरों से हेली सेवा शुरू करेगी।हेली सेवाके तहत सात शहरों से हेलिकॉप्टर सेवाएं संचालित होंगी, जिनमें देहरादून ,हल्द्वानी और पंतनगर भी शामिल हैं. पुष्कर सिंह धामी 7 अक्टूबर को देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर नवनिर्मित टर्मिनल सेहेली सेवासेवाओं की शुरुआत करेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ट्वीट कर कहाउत्तराखंड को एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़ी सौगात. 7 शहरों को हेली सेवा से जोड़ने के साथ-साथ किराए में भी कटौती की गई है. यह कदम राज्य में पर्यटन एवं तीर्थाटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रदेशवासियों को रोजगार से भी जोड़ेगा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहाउत्तराखंड के विकास हेतु सदैव माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. राज्य को यह सौगात देने के लिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का हार्दिक आभार.