हेमकुंड साहिब में नही थम रही बर्फवारी, आसपास की पहाड़ियों पर बर्फ की चादर

 | 
uttarakhand

vivratidarpan.com जोशीमठ (चमोली)। हेमकुंड साहिब में इस वर्ष अभी तक बर्फवारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। धाम में मई के अंत तक हो रही बर्फवारी के चलते यहां गुरुद्वारे और लक्ष्मण मंदिर के आसपास चार से पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है। वहीं हेमकुंड सरोवर भी अभी तक बर्फ से पटा हुआ है। जिसे जून के माह में भी धाम और आसपास की पहाड़ियों पर बर्फ की चादर धाम के सौंदर्य पर चार चांद लगा रही है।

चमोली जिले में इस वर्ष निचले इलकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी के चलते तापमान में बढोत्तरी नहीं हुई है। जिसके चलते जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में मई माह के अंत बर्फवारी का सिलसिला जारी रहा। ऐसे में जिले में के उच्च हिमलायी क्षेत्र में स्थित हेमकुंड साहिब बर्फ से अभी तक लकदक है। यहां चोटियों के साथ ही गुरुद्वारा परिसर, सरोवर, लक्ष्मण मंदिर और पैदल मार्ग पर बर्फ अटी हुई है। गोविंद घाट गुरुद्वारे के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि बीते दिनों कार सेवकों की टीम धाम के निरीक्षण को गई थी। टीम ने जानकारी दी है कि धाम में अभी भी चार से पांच फीट बर्फ जमी हुई है। जबकि सरोवर भी बर्फ लबालब भरा हुआ है। वहीं निचले इलाकों में बारिश होने पर धाम में इन दिनों भी बर्फवारी हो रही है।