कोरोना संक्रमित का पुलिस और एसडीआरएफ ने किया संस्कार

 | 
कोरोना संक्रमित का पुलिस और एसडीआरएफ ने किया संस्कार

Vivratidarpan.com गौचर (चमोली)। चमोली जिले के गौचर में शनिवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो जाने पर उसका दाह संस्कार किया गया। इससे पूर्व शुक्रवार को भी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ऐसे ही दो कोरोना संक्रमितों की मौत के बार परिजनों की सूचना पर उनका दाह संस्कार किया था। इस कोरोना काल में चमोली पुलिस लोगों के देवदूत का काम कर रही है। जिले भर में जहां पुलिस के अधिकारी और जवान जहां कोरोना कर्फ्यू को लेकर बाजारों में मुश्तैदी से तैनात हैं। वहीं जिले में जरुरतमंदों के लिये भी पुलिस के जवान और अधिकारी मददगार बन रहे है।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में तथा चौकी प्रभारी गौचर उपनिरीक्षक नवीन चौहान के नेतृत्व में एडीआरएफ व पुलिस टीम पीपीई किट पहनकर, पूरी सावधानी के साथ मृतक के शव का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के पश्चयात समस्त कर्मियों को सैनेटाईज किया गया। शुक्रवार को कर्णप्रयाग में ऐसे ही कोरोना से जान गंवाने वाले एक पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार की जब कोई व्यवस्था नहीं हो सकी तो पुलिस अधिकारी ने आगे बढकर एसडीआरएफ की मदद से पूर्व सैनिक का अंतिम संस्कार करवाया।