शौर्य पटल से शहीद सैनिकों की तस्वीरें गायब

 | 
uk

Vivratidarpan.com गोपेश्वर। पीजी कॉलेज गोपेश्वर के प्रशासनिक भवन के रिसर में वर्ष 2018 में स्थापित शौर्य पटल से एक एक कर शहीद सैनिकों की फोटो धूमिल होती जा रही हैं। फोटो की गुणवत्ता पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने शौर्य पटल का शुभारंभ किया था। लेकिन तीन साल में ही शौर्य पटल से वीर शहीदों की तस्वीरें धूमिल पड़ गई हैं। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष संदीप नेगी ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय गोपेश्वर कैंपस में तीन साल पहले ही शौर्य पटल का शुभारंभ किया गया था। लेकिन वर्तमान समय में शौर्य पटल पर लगी फोटो घूमिल हो गई है। जो कि हमारे वीर शहीदों के अपमान के बराबर है। इस मौके पर विपिन फरस्वण, सुमित असवाल, अंकित रावत आदि मौजूद थे।