उत्तराखंड में कुदरत का कहर

 | 
UTTARAKHAND
vivratidarpan.com उत्तरकाशी, उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर खासतौर से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का कहर नजर आने लगा है। उत्तरकाशी में रविवार रात बादल फटने की घटना से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना के बाद एसडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस के अभियान चला रही है और फुल हनी का आकलन किया जा रहा है। उधर टिहरी में भी बादल फटने की घटना सामने आई है जिसके बाद राहत टीमें संबंधित स्थानों पर रवाना की गई है।
मानसून के दौरान उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र एक बार फिर प्रकृति का प्रकोप झेल रहे हैं। उत्तरकाशी में कुदरत ने कहर बरपाया है। रविवार रात को मांडो गांव में बीती रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज जगदंबा प्रसाद ने बताया कि मांडो में बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चार लोग लापता भी हो गए हैं।