मुख्यमंत्री के अनुरोध के बाद मौनी बाबा ने किया अनशन समाप्त

 | 
utarakhadn

Vivratidarpan.com बदरीनाथ (चमोली)। बदरीनाथ धाम में भगवान के दर्शनों करने की मांग को लेकर 12 दिन से अन्न व जल का त्याग कर रहे मौनी बाबा ने गुरूवार को उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अनुरोध के बाद समाप्त कर दिया गया है। बदरीनाथ धाम में रह रहे मौनी बाबा ने बदरीनाथ के दर्शन करने की अनुमति चाही थी लेकिन कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन में बाबा को भगवान के दर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही थी जिसके बाद बाबा ने 23 मई से अनशन शुरू कर दिया था। 12 दिनों से लगातार अनशन किये हुए बाबा को उत्तराखंड के सीएम व पर्यटन मंत्री ने दूरभाष पर साधु संतों को मंदिर में दर्शन की व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद बाबा ने अपना अनशन त्याग दिया है। सीएम व पर्यटन मंत्री की ओर से दी गई मालाऐं बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने मौनी बाबा को बदरीनाथ मंदिर परिसर में पहनायी गई। जिसके बाद बाबा ने बताया कि उन्होंने अपना अनशन समाप्त कर दिया है। और गुरूवार से वे अन्न व जल का ग्रहण शुरू कर देंगे।