आयुष विभाग ने आयोजित किया चिकित्सा शिविर  ​​​​​​​

 | 
pic

Vivratidarpan. बहराइच (उत्तर प्रदेश) | गरीब कल्याण मेले में जनपद के 14 विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के चिकित्सालयों के चिकित्साधिकारियों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य, जागरूकता , योग एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय यूनानी चिकित्सालय बेगमपुर के चिकित्साधिकारी डॉ0 सरवर ने महसी ब्लाक मुख्यालय पर 100, गम्भीरवा बाजार के डॉ0 सुशील कुमार ने चित्तौरा ब्लाक पर 54 , जरवल कस्बा के डॉ0 आदित्य प्रकाश ने जरवल ब्लाक पर 47, नवाबगंज के डॉ0 विनोद कुमार ने 167 एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बाबागंज के फार्मेसिस्ट संजय त्रिपाठी ने 176 नवाबगंज ब्लाक पर तथा नानपारा के डॉ0 मो0 खालिद ने बलहा ब्लाक में 27 रोगियों की चिकित्सा की | राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कल्हापारा के डॉ0 अन्तरिक्ष बैसवार ने फखरपुर ब्लाक में 107, बडकागांव के चिकित्साधिकारी डॉ0 रवींदु दत्त त्रिपाठी ने पयागपुर ब्लाक में 72, रमपुरवा की डॉ0 ज्योति मौर्या ने तेजवापुर ब्लाक पर 33, गंगवल के डॉ0 सुमन्त कुमार ने विशेश्वर गंज ब्लाक पर 276, प्रेमी दास कुट्टी के डॉ0 कृष्ण गोपाल शर्मा ने हुजूरपुर ब्लाक पर 140 , बलई गाँव के डॉ0 सुधीर कुमार उपाध्याय ने शिवपुर ब्लाक पर 60, गण्डारा के डॉ0 अरविन्द कुमार गोस्वामी ने कैसरगंज ब्लाक मुख्यालय पर 162, उर्रा बाज़ार के डॉ0 अरविन्द कुमार ने मिहीपुरवा ब्लाक पर 95, ऐरिया के डॉ0 चेतना नन्द ने  रिसिया ब्लाक पर 162 रोगियों की चिकित्सा की|

      इन शिविरों में फार्मेसिस्ट आनंद कुमार श्रीवास्तव , रामजी बाजपेई ,राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, अनवारुल हक, रवीन्द्र सिंह, राजेन्द्र बहादुर सिंह, अरशद मुजतबा, सलाहुद्दीन ,नजमुद्दीन, बेचन प्रसाद, गिरीश कुमार द्विवेदी, इन्द्रसेन मिश्र, मृत्युंजय त्रिपाठी आदि सहित आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग के अन्य कर्मचारियों की सहभागिता रही|   द्वारा -  डॉ0 अशोक कुमार पाण्डेय (क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बहराइच)